बुढ़ाना(मुजफ्फरनगर)। फुगाना क्षेत्र में मेरठ-करनाल हाईवे पर एक कार आगे जा रही ट्रैक्टर ट्राॅली में टकरा गई। हादसे में चालक की ट्रैक्टर के नीचे दबने से मौत हो गई, जबकि कार में बैठी एक युवती की भी मौत हो गई। पुलिस ने दोनों शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे हैं। हादसे की तहरीर अभी पुलिस को नहीं दी गई हैं।

रविवार की सुबह लगभग नौ बजे हरियाणा की तरफ से एक कार मेरठ की तरफ जा रही थी। इसके आगे पुराल से लदी ट्रैक्टर ट्राॅली चल रही थी। इसी दौरान कार चालक का संतुलन बिगड़ गया। तेज गति होने के कारण कार टक्कर मारते हुए ट्रैक्टर ट्राली के नीचे जा घुसी।

टक्कर इतनी तेज थी कि ट्रैक्टर पलट गया। उसके चालक की ट्रैक्टर के नीचे दबने से मौत हो गई। कार में चालक के बराबर वाली सीट पर बैठी युवती की मौत हो गई। कार का चालक मौके से फरार हो गया। सूचना पाकर फुगाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे।
थाना फुगाना प्रभारी जोगेंद्र सिंह ने बताया कि युवती की शिनाख्त मुरादाबाद निवासी मोनिका और ट्रैक्टर चालक की पहचान सहारनपुर निवासी दिलशाद के रूप में हुई। युवती हरियाणा से आकर वाया होते मेरठ मुरादाबाद जा रही थी। दोनों के परिजनों को सूचना दी गई है।