मुजफ्फरनगर। भोपा क्षेत्र के गांव सिकंदरपुर में पूर्व प्रधान मैनपाल के घर फायरिंग करने के मामले के बाद अब सीओ भोपा का कार्यक्षेत्र भी बदल दिया गया है। पहले इसी मामले में भोपा थाना प्रभारी को निलंबित किया जा चुका है।
28 जुलाई की रात सिकंदरपुर गांव में पूर्व प्रधान मैनपाल के घर आधा दर्जन बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की थी। इस दौरान प्रधान के घर पुलिसकर्मी भी मौजूद थे। एसएसपी संजीव सुमन ने थाना प्रभारी भोपा अखिलेश कुमार को लापरवाह मानते हुए निलंबित कर दिया था। सोमवार की रात एसएसपी ने जिले के सभी सीओ के कार्यक्षेत्र बदल दिए। इनमें सीओ भोपा रामाशीष यादव भी शामिल हैं।
एसएसपी ने उन्हें सर्किल से हटाकर सीओ अपराध बनाया हैं, जबकि उनके स्थान पर सीओ फुगाना देवव्रत बाजपेयी को भोपा भेजा है। इसके अलावा सीओ मंडी हिमांशु गौरव को सीओ बुढ़ाना और वहां तैनात विनय गौतम को सीओ सदर बनाया है। अब तक सीओ सदर रहे यतेंद्र नागर को सीओ फुगाना और सीओ अपराध हेमंत कुमार को सीओ मंडी बनाया गया है।
भोपा। भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत पदाधिकारियों के साथ पूर्व प्रधान के घर पहुंचे। उन्होंने परिजनों से मुलाकात कर कहा कि यह बड़ी घटना है। अब से पहले कभी इस तरह की घटना देखने को नहीं मिली। उन्हें जानकारी हैं कि पुलिस कार्रवाई में जुटी है। पुलिस को तेजी लाकर आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करना चाहिए। उनके साथ नवीन राठी, हरिओम त्यागी, पवन राठी, मनीष प्रधान, विकास चौधरी, राजीव चेयरमैन आदि मौजूद रहे।