मुजफ्फरनगर। में साध्वी प्राची आर्या ने कहा कि मेवात में पाकिस्तान जैसे हालात हैं। हरियाणा के मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि खट्टर-पट्टर कुछ नहीं कर पाएंगे, संगठन को सक्रिय होना होगा।
दिल्ली से हरिद्वार जाते समय दिल्ली-देहरादून हाईवे स्थित रिसोर्ट के पास पत्रकारों से बातचीत में साध्वी प्राची आर्या ने कहा कि शोभायात्रा पर साजिश के तहत आक्रमण किया गया। यूपी के अंदर ताजिए सुरक्षित निकले हैं। यूपी सरकार सख्त है, यहां कुछ नहीं हो सकता।
उन्होंने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री को पीड़ितों के घर जाना चाहिए। नूंह मिनी पाकिस्तान बन चुका है, वहां पर हिंदू सुरक्षित नहीं है।