मुजफ्फरनगर। एडीएम प्रशासन ने लोकवाणी सभा कक्ष में आगामी लोकसभा निर्वाचन-2024 की तैयारकको लेकर बैठक ली। जिले में 1350 से अधिक वोटों वाले बूथों का विभाजन होगा। बैठक में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

बैठक में राजनैतिक दलों के अध्यक्ष, महासचिव को विधान सभावार बीएलओ की सूची तथा मतदेय स्थलों के परिवर्तन प्रस्ताव दिए गए। चार अगस्त तक इन सुझावों पर राजनीतिक दलों को अपने विचार रखने के लिए कहा गया है। जनपद में 1350 से अधिक मतदाता वाले मतदान स्थलों के सम्भाजन में विधान सभा चरथावल में तीन, विधान सभा पुरकाजी में छह, विधान सभा मुजफ्फरनगर में एक, खतौली में दो मतदेय स्थलों की वृद्धि हुई है।

बुढ़ाना व मीरापुर के मतदेय स्थलों की संख्या में कोई वृद्धि नहीं हुई है। जनपद में भवन क्षतिग्रस्त होने, जीर्णशीर्ण अवस्था में होने व अन्य कारणों से नौ मतदान केंद्र परिवर्तन एवं 29 मतदेय स्थल के परिवर्तन पर चर्चा की गई। बैठक में नगर मजिस्ट्रेट विकास कश्यप, एसडीएम सदर परमानन्द झा, एसडीएम बुढ़ाना अरुण कुमार, एसडीएम जानसठ सुबोध कुमार, एसडीएम खतौली अपूर्वा यादव, डिप्टी कलक्टर निकिता शर्मा, जिला सहायक निर्वाचन अधिकारी संजीव कुमार, समस्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों ने प्रतिभाग किया।