भोपा (मुजफ्फरनगर)। शुकतीर्थ स्थित मां शक्ति सिद्ध पीठ की संचालिका माता राजराजेश्वरी की मौत के मामले में तीन लोगों के विरुद्ध न्यायालय के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज की गई है। वर्तमान में यह तीनों लोग मां शक्ति सिद्ध पीठ में ही रह रहे है।

मेरठ के फूल बाग कॉलोनी निवासी अरुण कुमार त्यागी ने न्यायालय के आदेश पर यह मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप लगाया कि 26/27 मई की रात्रि प्रकाश चंद्र उर्फ प्रकाशानंद, चंद्रमा उर्फ चंदा, समीमा द्वारा जहरीला पदार्थ देकर षड्यंत्र के तहत आश्रम की संचालिका योगिनी माता राजराजेश्वरी की हत्या कर दी थी। सबूत छुपाने के उद्देश्य से साधु समाज की परंपरा से अलग शव को जलाया गया था।

संचालिका योगिनी माता की मौत की सूचना ना तो उनके अनुयायियों को दी गई और नहीं कमेटी के लोगों को दी गई थी। यह भी आरोप है कि विभिन्न बैंकों के खातों से लगभग 22 लाख रुपए निकाल ले गए हैं। पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं।

भोपा। गांव जौली निवासी अयान कुरैशी ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह पशु व्यापारी है। शनिवार को वह जौली गांव से पटौली गांव में पशु खरीदने के लिए जा रहा था। रुड़कली- पटौली मार्ग पर तीन नकाबपोश बदमाशों ने तमंचे के बल पर उसे रोक लिया। आतंकित करते हुए 33 हजार रुपये की नकदी छीन ली और गन्ने के खेत में घुसकर फरार हो गए। पुलिस घटना को संदिग्ध मानते जांच पड़ताल में लगी हुई है।