मुज़फ्फरनगर। निवासी शिवओम का धौलरा गांव में ईंट भट्टा है। उसका कहना कि रात्रि में उसका परिवार मकान में सोया हुआ था। बराबर के मकान की दीवार के रास्ते चोर रात्रि में किसी समय उसके मकान में घुस गए। चोरों ने ऊपरी मंजिल के कमरे में रखी अलमारी के ताले तोड़ दिए। चोर अलमारी में रखे 50 तोले सोने के जेवरात, 5 किलो चांदी, 30 हजार की नकदी, भट्टे के कागजात व दो चैक चोरी कर फरार हो गए। चोरों ने उसके बेटे के कमरे को बाहर से बंद कर दिया। सुबह उठने पर भट्टा मालिक व उसके परिवार को चोरी की वारदात की जानकारी हुई। भट्टा मालिक की सूचना पर तितावी पुलिस मौके पर पहुंच गयी। पुलिस ने घटनास्थल की जांच पड़ताल की है।