पीलीभीत: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में गैंगरेप का एक ऐसा मुकदमा लिखा गया है जिसमें चार लोगों को अपराधी बनाया गया है. हैरानी की बात ये हैं कि चार अपराधियों में से 3 लड़कियां और एक लड़का है. फिलहाल पुलिस ने गैंगरेप का तो मुकदमा दर्ज कर लिया है और अब जांच में जुट गई है.
जानकारी के मुताबितक पीलीभीत में जलवा थाना क्षेत्र के रहने वाले एक पिता ने अपनी बेटी की तरफ से तहरीर देते हुए बताया कि गांव की ही लड़की कुसुम, नीरज और वती यह तीनों लड़कियां उसकी बेटी की दोस्ती हैं जो हमारी 15 वर्षीय बेटी को बहला-फुसलाकर अपने एक दोस्त देवेंद्र के पास ले गईं. जहां पर देवेंद्र नाम के लड़के ने पीड़ित की नाबालिग बेटी के साथ रेप किया. घटना 27 जुलाई की बताई जा रही है. घटना के बाद अब पीड़ित बेटी ने अपने साथ अपबीती अपने पिता व घर वालों को बताई तो पिता ने थाने पर आकर एफआईआर दर्ज कराई है.
पुलिस ने भी मामले की गंभीरता को देखते हुए पीड़ित की तरफ से देवेंद्र और कुसुम, नीरज व वती नाम की लड़कियों के खिलाफ 376 लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 3 व 4 के तहत मामला दर्ज कर लिया है.
वहीं पीड़िता का मेडिकल कराने के लिए भेज दिया गया है. पुलिस की मानें तो उन्होंने जांच शुरू कर दी है और अपनी कार्रवाई में जुट गई है.