मुज़फ्फरनगर। लखीमपुर खीरी में हुए बवाल के विरोध में रालोद कार्यकर्ताओं ने सोमवार को जमकर विरोध प्रदर्शन किए। गांव बेलड़ा में प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के पुतले फूंके गए, जबकि मोरना में कैंडल मार्च निकालकर सरकार विरोधी नारेबाजी की गई।
भोपा क्षेत्र के गांव बेलड़ा में राष्ट्रीय लोकदल के कार्यकर्ताओं ने लखीमपुर खीरी प्रकरण को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए पीएम मोदी और सीएम योगी के पुतले भी फूंके। कार्यकर्ताओं ने सरकार विरोधी नारेबाजी करते हुए इसे किसान विरोधी बताया। मौके पर हिमांशु तोमर, विकास तोमर, विक्रांत राठी, सुबोध कुमार, वीरेंद्र सिंह, राजवीर सिंह, जुगनू तोमर, अनुज मौजूद रहे। उधर, मोरना में रालोद कार्यकर्ताओं ने चौधरी चरणसिंह चौक पर इकट्ठे होने के बाद कस्बे में कैंडल मार्च निकाला। डॉ. अमित ठाकरान ने भाजपा सरकार को अहंकारी बताते हुए इसे किसान विरोधी बताया। वहीं, सचिन सरोहा ने भाजपा सरकार को दमनकारी नीति अपनाने का आरोप लगाया। कैप्टन ज्ञानेंद्र, ललित सहरावत, गौरव राठी, संदीप कसाना, राहुल राठी, सुरेंद्र राठी, सुधीर राठी, विश्वजीत चौधरी मौजूद रहे।
उधर, मीरापुर में लखीमपुर खीरी में रविवार शाम समाचार संकलन करने गए पत्रकार रमन कश्यप की हत्या किए जाने पर कस्बे के पत्रकारों ने शोक व्यक्त किया है। मीरापुर प्रेस क्लब के संरक्षक वासुदेव शर्मा की अध्यक्षता में हुई बैठक में प्रेस क्लब अध्यक्ष राहुल शर्मा ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से पत्रकार के परिवार को आर्थिक मदद के रूप में एक करोड़ रुपये, एक आश्रित को सरकारी नौकरी व दोषियों के विरुद्ध हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर उन्हें जेल भेजने की मांग की। बैठक में आफताब आलम, सोनू धीमान, शुभम शर्मा, सोनू कुरैशी, जोगिंदर सिंह, फरीद, नईम चौधरी मौजूद रहे।