मुजफ्फरनगर। शुक्रताल के चर्चित गोडिया मठ प्रकरण में स्वामी शक्ति भूषण को धमकी देने के आरोपी भाजपा नेता विकास पंवार और संजीव संगम सहित अन्य आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने की मांग को लेकर क्रांतिसेना ने प्रदर्शन किया। इसके साथ ही इस मामले में फिर से नया मोड़ आ गया है। बीते दिन ही आरोपियों ने स्वामी के सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया था।
क्रांति सेना के सैकड़ों कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों ने मंगलवार को शुक्रताल स्थित गोडिया मठ के संचालक स्वामी भक्ति भूषण गोविंद महाराज का उत्पीड़न कर रहे आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर प्रदर्शन करते हुए पुलिस पर आरोपियों को शह देने और पीड़ित को न्याय नहीं दिलाये जाने का आरोप लगाते हुए नारेबाजी की।
इस अवसर पर क्रांति सेना के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने एस एस पी अभिषेक यादव की अनुपस्थिति में एस. पी. क्राइम को अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन दिया। क्रांति सेना के मंडल अध्यक्ष मुकेश त्यागी, पूर्व जिला प्रभारी शरद कपूर, पूर्व जिला महासचिव देवेंद्र चौहान, पूर्व नगर अध्यक्ष लोकेश सैनी ने आरोप लगाया कि उक्त आरोपियों ने पूर्व में भी एक षड्यंत्र के तहत मठ के संचालक को जेल भिजवा दिया था, जिसमें मठ संचालक लगभग 8-10 महीने जेल में बंद रहे। उनके जेल में रहने के दौरान आरोपियों द्वारा मठ के कर्मचारी गोविंद से मिलकर मठ की तिजोरी में रखें लगभग 50 लाख रुपये कीमत के जेवरात व नकदी चोरी कर ली गई थी। इसका पता चलने पर मठ संचालक स्वामी भक्ति भूषण द्वारा अपने कर्मचारी गोविंद के विरुद्ध नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। इस मामले में उक्त आरोपी भाजपा नेता विकास पंवार के नाम का भी जिक्र है। इसके अतिरिक्त अभी हाल ही में मठ में जाकर स्वामी को धमकी देने व रंगदारी की मांग करने वाले विकास पंवार नामक व्यक्ति पर मठ की संपत्ति खुर्द-बुर्द करने का आरोप है, लेकिन दो-दो बार एफआईआर किए जाने के बावजूद आरोपियों पर पुलिस पूरी तरह मेहरबान है। पुलिस की कार्यप्रणाली से जहां गोडिया मठ के संचालक भक्ति भूषण गोविंद महाराज को जान का खतरा बना हुआ है, वहीं आरोपियों के हौसले बुलंद हैं। क्रांति सेना नेताओं ने मठ संचालक भक्ति भूषण की सुरक्षा के साथ उनके द्वारा दर्ज मुकदमों में आरोपियों के विरुद्ध शीघ्र कार्यवाही की मांग की।
इस अवसर पर राजेश कश्यप, आनंद प्रकाश गोयल, शैलेंद्र शर्मा, देवेन्द्र चौहान, आशीष मिश्रा, भुवन मिश्रा, शक्ति सिंह, विकास गोयल, जानी कश्यप, सुनील प्रजापति, अर्जुन गोस्वामी, राजन वर्मा, कुलदीप सूर्यवंशी, जंगी वाल्मीक, गौरव वर्मा, अमित शर्मा, नितिन कश्यप, प्रदीप कुमार, शैंकी शर्मा, गोल्डी वर्मा, सौरभ राय, आकाश कश्यप, सचिन कश्यप, सुनील सैनी, मनीष कश्यप सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।