मुजफ्फरनगर। पानीपत-खटीमा हाईवे पर पीनना में बस डिवाइडर पर चढ़कर अनियंत्रित हो गई। चालक नियंत्रण खोल बैठा। हादसे में छात्र समेत दो लोगों की जान चली गई, जबकि पिता-पुत्र जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे हैं। प्रत्यक्षदर्शी बताते हैं कि हादसे के दौरान ई-रिक्शा में बैठे लोगों को बचने का मौका नहीं मिला। पीनना में डिवाइडर पर उछली और चालक संतुलन खो बैठा। इसी दौरान बस ने सामने से आ रही ई रिक्शा में टक्कर मार दी। रिक्शा में सवार लोगों को संभलने का मौका भी नहीं मिला और रिक्शा बस के नीचे जा फंसी और बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे को देखते ही दर्जनों लोग मौके पर पहुंचे और रिक्शा में फंसे लोगों को किसी तरह बाहर निकाला। रिक्शा को भी ट्रैक्टर से बाहर खींचा गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बस इतनी तेजी में थी कि बस रिक्शा को काफी दूर तक घसीटते हुए ले गई और सड़क किनारे खड़े टकराने के बाद ही रुक पाई थी।
मुजफ्फरनगर। छात्र अभिषेक की मौत की जानकारी पाकर परिजनों और ग्रामीण उत्तेजित हो उठे थे। पहले तो सभी परिजन जिला अस्पताल पहुंचे और इसके बाद उन्होंने मुआवजे की मांग करते हुए पीनना में पानीपत-खटीमा हाईवे पर जाम लगा दिया। दो घंटे यहां जाम की स्थिति रही। सहायक पुलिस अधीक्षक आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि मृतकों के एक एक परिजन को चीनी मिल में नौकरी, किसान दुर्घटना बीमा के पांच पांच लाख, नई रिक्शा, घायलों को उपचार दिलाने का आश्वासन दिया गया हैं।
मुजफ्फरनगर। युवा बेटे अभिषेक के बुजुर्ग माता पिता की करुण पुकार लोगों के दिलों को दहला रही थी। उनके युवा बेटे का शव जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखा था। बुजुर्ग माता कह रही थी कि बेटे से उसकी एक बार बात तो करा दो। मृतक अभिषेक पुत्र भीम सेन कश्यप तीन भाई और चार बहनें है। उसकी तीन बहनों की शादी हो चुकी हैं। दोनों भाई बड़े हैं। अभिषेक अमरोहा के पॉलिटेक्निक कालेज का तीसरे वर्ष का छात्र था। वर्तमान में वह शहर के बुढ़ाना मोड स्थित इंडियन पोटाश फैक्टरी में ट्रेनिंग कर रहा था।
मुजफ्फरनगर। केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ संजीव बालियान ने मेरठ मेडिकल कॉलेज पहुंचकर दोनों घायलों से हाल-चाल जाना। सभी चिकित्सा अधिकारियों एवं डॉक्टर से बातचीत कर उपयुक्त इलाज की व्यवस्था समय पर की जाने की बात की।