मुजफ्फरनगर। कुख्यात विक्की त्यागी हत्याकांड में वादिया सुप्रभा के बयान के बाद तीन आरोपियों को तलब करने की अर्जी को अदालत ने खारिज कर दिया है। साक्ष्य के लिए 14 अगस्त की तिथि तय की गई है।
कोर्ट रूम में पेशी पर लाए गए कुख्यात विक्की त्यागी की 16 फरवरी वर्ष 2015 को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। मुकदमे का सत्र परीक्षण अपर सत्र न्यायाधीश कोर्ट नंबर-सात में चल रहा है। मृतक की मां सुप्रभा का मुख्य परीक्षा बयान 17 अक्तूबर 2017 को अदालत में हुआ था। इसके बाद अन्य अभियुक्तों के अदालत में हाजिर होने पर 21 जून 2023 को वादिनी के दोबारा बयान हुए। आरोपी सोनिया पत्नी अमरवीर, परमवीर और बिल्लू उर्फ विरेंद्र का घटना में शामिल होना बताया था।
वादिया ने बताया अन्य अभियुक्तों के साथ इन तीनों नामों को प्रथम सूचना रिपोर्ट में दर्ज कराया गया था, लेकिन सीबीसीआईडी के विवेचक द्वारा नफा नाजायज उठाकर तीनों के नाम आरोप पत्र में नहीं दिए है। बयान के बाद वादिनी ने अदालत में तीनों को तलब कराने के लिए दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 319 के तहत प्रार्थना पत्र दिया। अदालत ने माना कि इससे पूर्व 28 फरवरी वर्ष 2020 में भी यह प्रार्थना पत्र दिया गया था, जो तत्कालीन पीठासीन अधिकारी द्वारा निरस्त किया जा चुका है।
पूर्व में निरस्त किए प्रार्थना पत्र का उल्लेख इस प्रार्थना पत्र में नहीं किया गया। इस महत्वपूर्ण तथ्य को छिपाया गया। अदालत ने तथ्यों का अवलोकन करने के बाद तलब करने की अर्जी निरस्त की दी। बचाव पक्ष के अधिवक्ता अनिल जिंदल ने आदेश की पुष्टि की है।
पक्ष के अधिवक्ता ने तर्क रखा कि आरोपी बिल्लू उर्फ विरेंद्र का नाम सीबीसीआईडी ने विवेचना के बाद रंजनवीर के साथ अलग आरोप पत्र में सम्मलित कर भेजा था। इसका मुकदमा मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के यहां लंबित है। उक्त आरोप पत्र पर कोई कार्रवाई नहीं किए जाने का आदेश उच्च न्यायालय ने पारित कर रखा है।
चर्चित मामले में तीन आरोपियों को तलब करने की अर्जी दी है। बचाव पक्ष ने तर्क दिया कि बिल्लू उर्फ विरेंद्र का मुकदमे की कार्रवाई हाईकोर्ट के आदेश की वजह से स्थगित है। जबकि घटना के दिन आरोपी परमवीर घटना के दिन मुजफ्फरनगर से 150 किमी दूर अंबाला शहर में फाइनेंस कंपनी के ऑफिस में मौजूद था। सोनिया घटनास्थल से 100 किमी दूर गौतमबुद्ध नगर एक कंपनी में अपनी ड्यूटी पर कार्यरत थी। तफ्तीश सीबीसीआईडी के एसपी ने दोनों की मौजूदगी की पड़ताल मौके पर जाकर की है।