बागपत. उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के खेड़की गांव ने एक रिकॉर्ड कायम किया है. यह जिले का
पहला ऐसा गांव है, जहां सुरक्षा के मद्देनजर गलियों से लेकर मुख्य जगहों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाए गए हैं. इसके अलावा कैमरों से गांव की मॉनिटरिंग भी की जा रही है. इस दौरान गांव में आने वाले संदिग्ध लोगों और संदिग्ध वाहनों पर पैनी नजर रखी जा रही है.

ग्राम प्रधान आशीष शर्मा के मुताबिक, पूरे गांव में 14 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. गांव के चारों तरफ सुरक्षा के मद्देनजर कैमरे से निगरानी की जा रही है. वहीं, अभी 8 कैमरे और गांव में अंदर लगवाए जाएंगे, ताकि किसी अप्रिय घटना को रोका जा सके. साथ ही बताया कि इन कैमरों की खेड़की गांव के ग्राम पंचायत भवन से मॉनिटरिंग की जा रही है. पंचायत भवन में एक बड़ी एलईडी लगाई गई है, जिससे गांव की 24 घंटे निगरानी हो रही है.

ग्राम प्रधान आशीष शर्मा ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर गांव में कैमरे लगवाए जा रहे हैं. खासकर इससे महिलाओं की सुरक्षा में काफी मदद मिलेगी. साथ ही बताया कि गांव में सुरक्षा के मद्देनजर और कैमरों की संख्या बढ़ाई जाएगी.

बागपत सीडीओ एमएल व्यास ने बताया कि शासन की मंशा के अनुरूप बागपत में गांव में मुख्य स्थानों पर कैमरे लगवाने का काम शुरू हो गया है. सबसे पहले खेड़की गांव में ग्राम प्रधान ने 14 कैमरे लगवाए हैं. अब यह बागपत का ऐसा पहला गांव हो गया है, जोकि सीसीटीवी कैमरों की जद में है.