पुरकाजी। सोलानी नदी का जलस्तर फिर बढ़ने लगा है। खादर क्षेत्र के विभिन्न मार्गों पर जलभराव की स्थिति बनी हुई है। उधर, ग्रामीणों ने 18 अगस्त को होने वाली महापंचायत की तैयारी शुरू कर दी है।
पुरकाजी-लक्सर मार्ग पर गांव झबरपुर, शेरपुर और बढ़ीवाला में बने रपटों पर पानी आ जाने से राहगीरों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। गांव रामनगर, रजकल्लापुर, रतनपुरी, शेरपुर नंगला, चमारावाला, सुहेली, अलमावाला, बनारसी वाला, भदौला, पांचली, अलमावाला के रास्तों पर आ जाने से ग्रामीणों का आवागमन पूरी तरह प्रभावित हो गया है। कुछ लोगों के घरों में पानी भर जाने से सामान भी खराब हो गया।
ग्रामीण देविन्दर सिंह खालसा, बूटा सिंह, सुनील कुमार बारी, डॉ मुनेश कुमार, जोगेंद्र सिंह, जसविंदर सिंह, सतनाम सिंह, राजेंद्र पांचली, बोहड़ सिंह, राजू प्रजापति, डॉ. गुलशन कुमार, यादराम, साधु राम, विक्की पंवार का कहना है कि पानी से परेशानी बढ़ गई है। फसलें खराब हो गई है।