मुजफ्फरनगर जनपद के मीरापुर निवासी हेड कांस्टेबल ने ससुराल पक्ष के लोगों से परेशान होकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। मृतक के पिता ने इस मामले में सात लोगों के विरुद्ध थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।

मनोज पुत्र ब्रहम सिंह (25 वर्ष) निवासी गांव खेडी सराय थाना मीरापुर, लखीमपुर खीरी में एसएसबी (सेना) में हेड कांस्टेबल के पद पर तैनात था। इसका विवाह तीन वर्ष पूर्व शाहपुर बटावली निवासी दीपक की पुत्री पूजा से हुआ था। इनका वैवाहिक जीवन शांति पूर्वक चल रहा था। लेकिन कोरोना काल के चलते पूजा की मृत्यु हो गई थी। पूजा के परिजनों ने मनोज के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज करा दिया था। 

वहीं हत्या के मामले में वांछित होने पर पुलिस बार-बार मनोज को गिरफ्तार करने का प्रयास करती रही। बाद में मनोज पुलिस से परेशान होकर मुरादाबाद में रहने लगा। बताया गया कि सोमवार की रात को मानसिक रूप से परेशान होकर मनोज ने जहरीला पदार्थ खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। 

इसके बाद मनोज के पिता ब्रहम सिंह पुत्र छोटनसिंह ने इस मामले में मंजीत गांव चंदौडी, थाना मेरठ, अंकित थाना कंकरखेड़ा, बलराम बहसूमा, बिट्टू कासमपुर भूम्मा व पूजा के पिता दीपक व उसके भाई के विरुद्ध थाने में मानसिक रूप से उत्पीड़न करने व जान से मारने की धमकी देने के संबंध में मुकदमा दर्ज करा दिया है। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।