मुजफ्फरनगर। सुहाग का प्रतीक त्यौहार हरियाली तीज पर्व पर बाजार गुलजार रहा। हरियाली तीज पर बाजारो में लोगों ने जमकर खरीदारी की। बाजारो में मिठाई की दुकान, कपड़ों वालों दुकानों तथा साज-श्रंगार की दुकानों पर काफी भीड़ खरीदारी करने वालों की लगी रही। हरियाली तीज के लिए लोगों ने बाजारों में पहुंचकर जमकर खरीदारी की। महिलाओं ने अपने हाथोंं पर आकर्षक मेहंदी भी लगवाई।

हरियाली तीज का पर्व शनिवार को मनाया जा रहा है। इसके लिए बाजार में विशेष प्रकार की तैयारी की गई। बाजारों में ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए दुकानों को विशेष प्रकार से सजाया गया है। कपड़ों की दुकानों पर तो कपड़े खरीदने वाली महिलाओं के लिए दुकान पर ही मेहंदी लगाने वालों का विशेष इंतजाम भी किया गया है। जो महिलाएं दुकानों पर कपड़ों की खरीदारी करने के लिए पहुंच रही हैं, उनके लिए दुकानदार ने अपनी दुकानों पर मेहंदी लगाने वालों को बैठाया हुआ है, जो खरीदारी करने पहुंची महिलाओं के हाथों पर आकर्षक मेहंदी के डिजाइन लगा रहे हैं। बाजारों में मिठाइयों की दुकानों को भी ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए विशेष रूप से सजाया गया है। मिठाइयों की दुकानों पर घेवर की कई प्रकार की वैरायटियां बनाई गयी है, जो ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित करती हैं। यही नहीं मिठाई की दुकानों पर मठरी, गुजियां आदि भी तैयार करके विशेष पैकिंग की गयी है, जो ग्राहकों को अपनी ओर लुभाती है। शहर में महिलाओं के लिए साज-श्रंगार की दुकान करने वालों ने दुकानों को बहुत अच्छी तरह से सजाकर रखा है, जिससे महिलाओं बरबस ही खिंची चली जाती हैं और दुकान पर पहुंचकर अपनी पसंद का सामान खरीदती हैं। दुकानों पर सामान खरीदकर उनको आकर्षक रूप से पैकिंग करके दुकानदार द्वारा खरीदारों को दिया जा रहा है। विशेष प्रकार के गिफ्ट बनाकर दिए जा रहे हैं, जो खरीदने वालों और देते समय बहुत ही मनभावन लगते हैं। अब त्यौहार भी हाईटेक हो गए हैं। त्यौहार पर दिया जाने वाला सिंधारा भी अब देने के लिए विशेष प्रकार से पैक करवा कर दिया जाता है। पूरे दिन जहां बाजारों में खरीदारों की काफी भीड़ रही, वहीं दुकानों के बाहर बैठकर महिलाओं ने अपने हाथों पर सुंदर-सुंदर डिजाइन की आकर्षक मेहंदी भी लगवाई। भोपा पुल के निकट मिठाई की दुकान करने वाले मदन स्वीट्स के मालिक रचित सिंघल का कहना है कि इस बार दुकान पर हरियाली तीज के लिए मिठाई खरीदने वालों की काफी भीड़ है। यहां से लोग रबडी वाला घेवर, मठरी, गुजिया व अन्य प्रकार की मिठाई खरीदकर आकर्षक पैक कराकर ले जा रहे हैं। वहीं शामली रोड स्थित सनी बताशे वाले का कहना है कि इस बार बाजार में खरीदारों की काफी भीड़ है। हरियाली तीज पर सिंधारा देने वाले लोग घेवर, मीठी मठरी व फीकी मठरी तथा गुंजिया काफी खरीद रहे हैं। यही हाल कपड़े की दुकानों व साज-श्रंगार की दुकान करने वालों का है, जहां खरीदारों की काफी भीड़ लगी है।