एशिया कप 30 अगस्त से लेकर 17 सितंबर तक श्रीलंका और पाकिस्तान में खेला जाना है. इस मेगा टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम का ऐलान सोमवार (21 अगस्त) को होना है. बता दें कि भारतीय टीम को एशिया कप के बाद अक्टूबर-नवंबर में वनडे वर्ल्ड कप 2023 भी खेलना है, जिसके चलते ये टूर्नामेंट काफी अहम है. अब टीम इंडिया के ऐलान से पहले एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है.
एशिया कप के लिए भारतीय चयनकर्ता 17 सदस्यीय टीम चुन सकते हैं. अजीत अगरकर की अगुवाई वाली चयन समिति वनडे विश्व कप से पहले सभी संभावित विकल्पों को परखना चाहती है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक टीम चयन के लिए बीसीसीआई के पदाधिकारियों की बैठक दिल्ली में होगी, जिसमें मुख्य कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा भी हिस्सा लेंगे. हालांकि अभी यह पुष्टि नहीं हुई है कि रोहित और द्रविड़ मीटिंग में शारीरिक रूप से शामिल होंगे या वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़ेंगे.
केएल राहुल (जांघ) और श्रेयस अय्यर जैसे प्रमुख खिलाड़ियों ने अभी तक अपनी फिटनेस साबित नहीं की है. ऐसे में बीसीसीआई कोई रिस्क लेना नहीं चाहता है और वह 17 खिलाड़ियों का स्क्वॉड चुनने जा रहा है. एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) ने एशिया कप के लिए 17 सदस्यीय टीम को चुनने की इजाजत दी थी. इसी के मुताबिक पाकिस्तान और बांग्लादेश ने 17 सदस्यीय टीम चुनी थी.
बीसीसीआई के एक सूत्र ने पीटीआई को बताया, ‘विश्व कप के लिए 15 सदस्यीय अस्थायी टीम चुनने की संभावना है, जिसे पांच सितंबर तक आईसीसी के पास जमा करना होगा. इस सूची में हालांकि कोई भी टीम बदलाव कर सकती है. वर्ल्ड कप के लिए टीमों की अंतिम सूची सौंपने की समय सीमा 27 सितंबर है. वहीं एशिया कप के लिए और अधिक खिलाड़ियों को चुना जा सकता है.’
एशिया कप के लिए संजू सैमसन को भारतीय टीम में शायद ही जगह मिले, वहीं स्पेशलिस्ट बल्लेबाज के तौर पर सूर्यकुमार यादव का पलड़ा भारी होगा. गेंदबाजी विभाग में दाएं हाथ के अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन का नाम पर चर्चा होने की संभावना है, जो स्किल के मामले में अन्य गेंदबाजों पर भारी पड़ते हैं. एक पूर्व राष्ट्रीय चयनकर्ता का मानना है कि अगर आप अक्षर पटेल को बल्लेबाजी के लिए चौथे क्रम पर उतार सकते हैं तो अश्विन को परखने के लिए टीम में क्यों नहीं रख सकते, वह भारतीय परिस्थितियों में घातक हो सकते हैं.
चयन समिति की बैठक में युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा के नाम पर भी चर्चा की जाएगी. इस बात की संभावना है कि तिलक को एशिया कप के लिए टीम में जगह मिला जाएगी. हालांकि केएल राहुल और श्रेयस अय्यर के रहते उन्हें 15 सदस्यीय वर्ल्ड कप टीम में शायद ही जगह मिले. आपको बता दें कि राहुल पूरी फिटनेस हासिल करने के करीब हैं, जबकि श्रेयस अय्यर ने एनसीए में हुए एक अभ्यास मैच में 38 ओवर तक बल्लेबाजी और 50 ओवर तक क्षेत्ररक्षण की.
एशिया कप के लिए भारत की संभावित 17 सदस्यीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव , ईशान किशन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, युजवेंद्र चहल/रविचंद्रन अश्विन.
एशिया कप में हमेशा ही भारतीय टीम का दबदबा रहा है. अब तक के इतिहास में एशिया कप के
15 सीजन हुए हैं, जिसमें भारतीय टीम ने सबसे ज्यादा 7 बार (1984, 1988, 1990–91, 1995, 2010, 2016, 2018) खिताब जीता है. जबकि श्रीलंका दूसरे नंबर पर है, जो 6 बार (1986, 1997, 2004, 2008, 2014, 2022) चैम्पियन रही है. पाकिस्तान दो ही बार (2000, 2012) खिताब अपने नाम कर सकी.
एशिया कप का शेड्यूल:
30 अगस्त: पाकिस्तान vs नेपाल – मुल्तान
31 अगस्त: बांग्लादेश vs श्रीलंका – कैंडी
2 सितंबर: भारत vs पाकिस्तान – कैंडी
3 सितंबर: बांग्लादेश vs अफगानिस्तान – लाहौर
4 सितंबर: भारत vs नेपाल – कैंडी
5 सितंबर: श्रीलंका vs अफगानिस्तान – लाहौर
6 सितंबर: A1 Vs B2 – लाहौर
9 सितंबर: B1 vs B2 – कोलंबो ( श्रीलंका vs बांग्लादेश हो सकता है)
10 सितंबर: A1 vs A2 – कोलंबो (भारत vs पाकिस्तान हो सकता है)
12 सितंबर: A2 vs B1 – कोलंबो
14 सितंबर: A1 vs B1 – कोलंबो
15 सितंबर: A2 vs B2 – कोलंबो
17 सितंबर: फाइनल – कोलंबो