मुजफ्फरनगर। घटतौली के मामले में पुलिस ने बजाज चीनी मिल मालिक कुशाग्र बजाज समेत सात आरोपियों को क्लीन चिट दी है, जबकि तौल लिपिक के खिलाफ आरोप-पत्र दाखिल कर दिया है। अगली सुनवाई चार सितंबर को होगी।
तत्कालीन जिला गन्ना अधिकारी आरडी द्विवेदी ने चीनी मिल के क्रय केंद्र बड़ौदा-सी पर छापा मारा था। सचिव प्रभारी सहकारी गन्ना विकास समिति बुढ़ाना बृजेश कुमार ने 21 जनवरी 2023 को आवश्यक वस्तु अधिनियम की धाराओं का उल्लंघन करने के मामले में चीनी मिल मालिक कुशाग्र बजाज, तौल लिपिक समेत 8 लोगों को आरोपी बनाया गया था। आरोपी तौल लिपिक महिपाल को 22 यूपी गन्ना पूर्ति खरीद विनिमय अधिनियम 1953 के तहत आरोपी मानते हुए उसके विरुद्ध चार्ज शीट दाखिल की। सीजेएम कोर्ट ने मामले का प्रसंज्ञान लेते हुए 4 सितंबर को आरोपी को कोर्ट में दाखिल होने का आदेश जारी किया है। संवाद