मुजफ्फरनगर। वर्दी पहन कर मुजफ्फरनगर से मंसूरपुर ड्यूटी करने के लिए जा रही महिला होमगार्ड के साथ रोडवेज बस में गाली गलौज की गई। मारपीट का भी आरोप है। मंसूरपुर थाना पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज किया है। साथ ही आरोपी को गिरफ्तार कर चालान कर दिया गया।
नई मंडी कोतवाली क्षेत्र की काॅलोनी में रहने वाली महिला होमगार्ड की ड्यूटी वर्तमान में थाना मंसूरपुर में चल रही हैं। मंसूरपुर थाने में डयूटी पर जाने के लिए वह महावीर चौक से रोडवेज बस में सवार हुई थी। उसकी सीट के आगे सीट पर एक व्यक्ति बैठा था। आरोप है कि उसके साथ महिला होमगार्ड का सीट को लेकर विवाद हो गया। आरोपी व्यक्ति ने महिला होमगार्ड के साथ गाली गलौज करना शुरू कर दिया। बस में सवार यात्रियों ने मामला संभालने की कोशिश की थी। मंसूरपुर तिराहे पर उतरने पर आरोपी ने महिला होमगार्ड के साथ मारपीट कर दी।
बस में बैठे यात्रियों ने उतर कर पीडि़ता को बचाया। मामले में पीडि़ता ने मंसूरपुर थाने पहुंच कर मामले की जानकारी दी। मंसूरपुर थाना पुलिस ने आरोपी गांव जीवना निवासी राज सिंह के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। सीओ डाॅ. रविशंकर ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर चालान कर दिया गया।