Rakesh Tikait

मुजफ्फरनगर। शहर में महावीर चौक स्थित भारतीय किसान यूनियन के जिला कार्यालय के बाहर बीती रात कुछ असामाजिक तत्वों ने तोडफोड की। सूचना पाकर किसान नेता चौधरी राकेश टिकैत भाकियू पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ मौके पर पहुंचे। राकेश टिकैत ने मौके पर पहुंचे पुलिस अफसरों को भी खरी-खरी सुना डाली। खबर के आखिर में देखें वीडियो

प्राप्त जानकारी के मुताबिक शहर में महावीर चौक पर स्थित भारतीय किसान यूनियन के कार्यालय परिसर में बने एक खोखे में बीती रात असामाजिक तत्वों ने तोडफोड कर डाली। यह खोखा भाकियू को अलॉट हुई भूमि में भाकियू द्वारा ही खुलवाया गया था। बताया जा रहा है कि खोखे को हटाने के लिए पिछले कुछ दिन से कोशिशें चल रही है ओर इसी के चलते कुछ पुलिसकर्मी भी खोखे को हटाने के लिए दुकानदार से कहकर गए थे।

आज सुबह जब खोखे में तोड़फोड़ हुई मिली। रतोड़फोड़ की इस घटना की जानकारी मिलते ही भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत मौके पर पहुंच गए। इसी बीच कार्यकर्ताओं का भी भाकियू दफ्तर पर जमावड़ा लग गया। जिला व महानगर अध्यक्ष भी तोड़फोड़ की जानकारी पाकर भाकियू के दफ्तर पर पहुंच गए।

भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने थाना सिविल लाइन पुलिस को तोड़फोड़ के मामले से अवगत कराया। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटना स्थल की छानबीन में जुट गई।

राकेश टिकैत ने मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों को पूरे मामले से अवगत कराते हुए कहा कि यह भूमि भाकियू को अलॉट की गई है। उन्होने इस मामले में पुलिस अफसरों से कार्यवाही करने के लिए कहा। चौधरी राकेश टिकैत ने पुलिस की गस्त व्यवस्था पर भी सवालिया निशान लगाएं।