मुजफ्फरनगर। कोर्ट परिसर में लगी लिफ्ट अचानक खराब हो गई। लगभग डेढ़ घंटे तक लोग इसमें फंसे रहे। इंजीनियर ने लिफ्ट को सही किया और फंसे लोग बाहर निकला गया।

कोर्ट परिसर में लगी लिफ्ट में शुक्रवार की दोपहर दो अधिवक्ता, दो पुलिसकर्मी सहित आधा दर्जन लोग चौथी मंजिल पर जा रहे थे। इस दौरान तीसरी मंजिल पर पहुंचते ही लिफ्ट अचानक रुक गई। लिफ्ट में अंधेरा छा गया। लिफ्ट में फंसे लोगों ने अपने परिचितों को यह जानकारी दी। डेढ़ घंटे तक गर्मी के माहौल में लोग लिफ्ट मेंं फंसे रहे। पुलिस अधिकारियों ने जानकारी मिलने पर इंजीनियर को भेजकर लिफ्ट सही कराई। इस दौरान कभी भीड़ लग गई थी।

सहायक पुलिस अधीक्षक आयुष विक्रम सिंह ने कहा कि बिजली गुल होने के कारण लिफ्ट रुक गई थी। कुछ ही देर बाद लिफ्ट चालू हो गई थी।