मुजफ्फरनगर। कस्बे के भूड़ क्षेत्र में जानसठ रोड स्थित एक मकान में चलाई जा रही अवैध पटाखा फैक्टरी का भंडाफोड़ करते हुए पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मौके से करीब पांच क्विंटल विस्फोटक सामग्री के साथ ही पटाखे भी बरामद किए गए हैं।
कोतवाली में बुधवार को प्रेसवार्ता करते हुए सीओ राकेश सिंह ने बताया कि कस्बे के भूड़ क्षेत्र में जानसठ रोड पर चूना भट्ठी स्थित आबाद के मकान में अवैध पटाखे बनाए जाने की सूचना पर पुलिस ने दबिश दी थी। मौके से बड़े पैमाने पर विस्फोटक सामग्री तथा अवैध पटाखे आदि बरामद किए गए। इनमें 32 किलो नाइट्रोजन सेल्यूलोज, 3.20 क्विंटल फुलझड़ी बनाने वाली नली, 1.52 क्विंटल पटाखे बनाने की सामग्री और एक कार बरामद की गई।
मौके से जनपद गाजियाबाद के फर्रुखनगर के मेन रोड तीरगर निवासी सद्दाम, चूना भट्ठी निवासी आबाद और सनव्वर को भी गिरफ्तार किया गया है। आरोपी दीपावली के मद्देनजर अवैध रूप से घनी बस्ती के बीच स्थित मकान में अवैध रूप से पटाखे बना रहे थे। इससे कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता था। तीनों आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया है।