भारत की प्रसिद्ध टेलीकॉम कंपनी ने आज अपना 46वां वर्षिक आम बैठक (AGM) आयोजित किया। रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के नेतृत्व में ये बैठक की गई। इस दौरान मुकेश अंबानी ने एयर फाइबर की घोषणा की, जिसे लेकर पिछले काफी दिनों से कई अफवाहें सामने आईं थी। हालांकि, अब कंपनी ने जियो एयर फाइबर की घोषणा के साथ इसकी लॉन्च डेट का खुलासा किया है। आइए जियो एयरफाइबर की लॉन्च डेट और अन्य जानकारी के बारे में जानते हैं।
कॉरपोरेट जगत का सबसे बड़ा सालाना इंवेट AGM 2023 में मुकेश अंबानी ने एयर फाइबर का ऐलान किया। साथ ही इसकी लॉन्च डेट की घोषणा की। भारत में 19 सितंबर को एयर फाइबर लॉन्च किया जाएगा। ये कंपनी का एक गेम चेंजर प्रोडक्ट हो सकता है, जो यूजर्स को 5जी की सुविधा पहुंचाने में कामयाब हो सकता है।
वर्षिक आम बैठक के दौरान मुकेश अंबानी ने एयर फाइबर की घोषणा करते हुए बताया कि हर दिन इसका कनेक्शन 150,000 तक हो सकता है। ऐसे में ये अंदाजा लगाया जा सकता है देशभर में कितनी तेजी के साथ इसका कनेक्शन बढ़ाने के लिए काम किया जाएगा।
जियो एयरफाइबर के बेनिफिट्स की बात करें तो इसके जरिए हाई स्पीड 5जी की सुविधा मिल सकती है। इस कॉम्पैक्ट डिवाइस से 1000 वर्ग फुट तक के क्षेत्र में वाई-फाई की कनेक्टिविटी मिल सकती है। इसकी खासियत है कि डिवाइस के जरिए सुविधा पाने के लिए कोई केबल नहीं चाहिए होगा। सरल भाषा में कहें तो ये एक वायरलेस कनेक्टिविटी होगी।
वायरलेस सिंगल-डिवाइस सॉल्यूशन के तौर पर आ रहा जियोफाइबर लाखों यूजर्स तक अपनी सुविधा को पहुंचा सकेगा। भारत में 19 सितंबर को इसे लॉन्च किया जाएगा। हालांकि, इसकी कीमत कितनी हो सकती है, अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है। लीक्स की मानें तो JioFiber प्लान की शुरुआती कीमत 699 और 999 रुपये में 150mbps के साथ ओटीटी