मुजफ्फरनगर| मुजफ्फरनगर जनपद में सोमवार को शहर के ओयो होटलों में पुलिस की छापेमारी से हड़कंप मच गया। पुलिस ने मौके से तकरीबन 10 प्रेमी जोड़ों को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा है।
जानकारी के अनुसार एसडीएम सदर एवं सीओ नई मंडी ने ए टू जेड रोड पर ओयो होटल पर छापेमारी की तो वहां तकरीबन 10 जोड़े अधिकारियों को मौजूद मिले। उन्हें चेतावनी देकर छोड़ दिया गया ।
एसडीएम सदर परमानंद झा ने बताया कि नई मंडी क्षेत्र के ए टू जेड रोड पर ओयो होटल में गलत गतिविधि की शिकायत मिल रही थी। सोमवार दोपहर में उन्होंने सीओ मंडी हेमंत कुमार व मंडी पुलिस को साथ लेकर ओयो होटल पर छापेमारी की तो वहां पर कई प्रेमी जोड़े मौजूद मिले। इनमें दो जोड़े छात्र-छात्रा थी।
उन्होंने बताया कि सभी से पूछताछ की गई और बाद में चेतावनी देकर उन्हें छोड़ दिया गया। एसडीएम ने बताया कि पूरे मामले में सीओ मंडी को जांच कर कार्रवाई करने के आदेश दिए गए हैं।