मुजफ्फरनगर जनपद के मलिकपुरा में मृतक ममेरे-फुफेरे भाई सचिन और गौरव की शोक सभा में लोगों ने श्रद्धांजलि दी। केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ. संजीव बालियान शामिल हुए। 27 अगस्त 2013 को कवाल के मजरे मलिकपुरा के ममेरे और फुफेरे भाई सचिन और गौरव के साथ हुए झगड़े में कवाल का शाहनवाज मारा गया था। इसके बाद गुस्साई भीड़ ने कवाल के मुख्य चौराहे पर सचिन और गौरव की हत्या कर दी थी। इसके बाद उठी चिंगारी से मुजफ्फरनगर जल उठा था। जिसकी आंच आसपास के जनपदों में फैल गई थी।
सोमवार को शोक सभा में आसपास के लोग पहुंचे। केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ. संजीव बालियान, जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. वीरपाल निर्वाल समेत अन्य लोगों ने पहुंचकर हवन में भाग लिया।
बता दें कि 27 अगस्त 2013 को कवाल के मजरे मलिकपुरा के ममेरे और फुफेरे भाई सचिन और गौरव के साथ हुए झगड़े में कवाल का शाहनवाज मारा गया था। इसके बाद गुस्साई भीड़ ने कवाल के मुख्य चौराहे पर सचिन और गौरव की हत्या कर दी थी। इसके बाद उठी चिंगारी से मुजफ्फरनगर जल उठा था। इसकी आंच आसपास के जनपदों में फैल गई थी।
मृतक गौरव के पिता रविंद्र चौधरी ने बताया कि मलिकपुरा में सोमवार को दसवीं पुण्यतिथि मनाई जाएगी। पुण्यतिथि में परिवार के लोगों के अलावा रिश्तेदार, सामाजिक संगठन के कार्यकर्ता और नेताओं सहित क्षेत्र के काफी संख्या में गणमान्य लोग भाग लेने पहुंच रहे हैं। एसडीएम सुबोध कुमार ने बताया कि पुण्यतिथि को लेकर प्रशासन अलर्ट है। सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से गांव कवाल के अलावा मजरे मलिकपुरा जाने वाले सभी मार्गों पर पुलिस बल तैनात किया गया है।