मुजफ्फरनगर। शिव सेना और क्रांति सेना की ओर से सपा नेता स्वामी प्रसाद का पुतला फूंका गया था। इस मामले में संगठन के नेताओं पर मुकदमे दर्ज किए गए। इसके विरोध में शनिवार शाम दर्जनों पदाधिकारी राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल के आवास पर पहुंचे और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए मुकदमे को लेकर कड़ी नाराजगी व्यक्त की।
प्रदेश महासचिव मनोज सैनी ने कहा कि हिंदू धर्म पर अपमानजनक टिप्पणी करने पर तहरीर देने के बाद भी थाना सिविल लाइन ने उनकी तहरीर पर मुकदमा दर्ज नहीं किया, लेकिन इसके बाद स्वामी प्रसाद मौर्य का पुतला फूंकते ही शिव सेना, क्रांति सेना के नेताओं पर मुकदमा दर्ज कर दिया गया। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि स्वामी प्रसाद मौर्य जैसे हिंदू विरोधी नेताओं ने मानसिकता नहीं बदली तो उनके साथ-साथ सरकार के खिलाफ भी विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।
राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल ने सभी से शांत रहने की अपील करते हुए कहा कि किसी भी हिंदू कार्यकर्ता का उत्पीड़न नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने शीघ्र ही मुकदमे खत्म कराने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर प्रदेश महासचिव मनोज सैनी, आनंद प्रकाश गोयल, मुकेश त्यागी, चौधरी शक्ति सिंह, पूनम अग्रवाल, देवेंद्र चौहान, आलोक अग्रवाल, जितेंद्र गोस्वामी, अंजू त्यागी, नेहा गोयल, सुशील आर्य आदि मौजूद रहे।