मुजफ्फरनगर| मुजफ्फरनगर जिले के बुढ़ाना क्षेत्र के बायवाला में मजदूर की हत्या करने के बाद आरपी शव को बागपत के रमाला में घर के बाहर फेंककर भाग गए। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है। मृतक की पत्नी ने बुढ़ाना थाने में एक नामजद और तीन अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया।

रमाला की रहने वाली परमिला ने बताया कि उसका पति अमरसैन मजदूरी करता है। जिसकी दोस्ती बिटावदा गांव के संजीव के साथ हो गई थी, जो शामली-करनाल रोड पर बायवाला में ढाबा चलाता है। आरोप लगाया कि उसके पति ने संजीव से दो लाख रुपये उधार लिये थे, जिन्हें लौटाने के लिए संजीव दबाव बना रहा था।

आरोप लगाया कि तीन तारीख को उसका पति अमरसैन 21 हजार रुपये लेकर संजीव के पास गया। जिस पर संजीव ने नाराजगी जताई और उसके पति को बंधक बनाकर बैठा लिया। साथ ही रुपये लौटाने के बाद ही घर जाने देने की धमकी दी।

इसके बाद परमिला ने संजीव को रुपये देने के लिए घर बुलाया तो वह तीन साथियों के साथ आया, जहां से 70 हजार रुपये लेने के बाद चला गया। आरोप लगाया कि मंगलवार की सुबह संजीव अपने साथियों के साथ उसके पति का शव लेकर घर पहुंचा और सोते समय मौत होने की बात कहकर शव घर के बाहर फेंककर चला गया। इस मामले में बुढ़ाना थाना पुलिस ने संजीव और तीन अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।