बुढ़ाना। मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण के विकास क्षेत्र बुढ़ाना में अवैध प्लाटिंग व कॉलोनियों को ध्वस्त कराया। अवैध निर्माण करने वालों के खिलाफ नोटिस जारी किए गए।

मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण के अधिकारी मंगलवार को जेसीबी मशीन के साथ अवैध काॅलोनियों में पहुंचे। तहसील के राजस्व विभाग के स्टाफ व पुलिस बल के साथ कांधला रोड गैस गोदाम के सामने बुढ़ाना के न्याबुद्दीन की पांच बीघा भूमि पर अवैध प्लाटिंग की गई है। जिसमें तोड़फोड़ की गई। अधिकारियों ने बताया कि कस्बे में चार अवैध कॉलोनियां में प्लाटिंग की जा रही है। इन कॉलोनियों के रास्ते व अवैध निर्माण को तोड़ा व गिराया गया। एमडीए के अधिकारियों ने बताया कि सभी अवैध कॉलोनी काटने वालों को नोटिस जारी किए गए है। जिसमें चालानी कार्रवाई के उपरांत ध्वस्तीकरण आदेश निर्गत किए गए।

मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण की ओर से इन स्थानों पर कुल लगभग 85 बीघा भूमि पर विकसित की जा रही चार अवैध काॅलोनियों के विरुद्ध ध्वस्तीकरण की कार्रवाई एवं एक स्थान पर सीलिंग की कार्रवाई की गई है। अवैध कालोनियों के ध्वस्तीकरण व सीलिंग की कार्रवाई के समय प्राधिकरण के अधिशासी अभियंता विनीत अग्रवाल, सहायक अभियंता भरत पाल, अवर अभियंता योगेश कुमार शर्मा के साथ-साथ स्थानीय सुपर वाइजर आदि भी उपस्थित रहे।