मुजफ्फरनगर। डेंगू का डंक जिले में और अधिक खतरनाक हो रहा है। बुधवार को डेंगू के चार मरीज सकारात्मक मिले हैं। अब कुल संख्या 24 हो गई है। इनमें पांच मरीज अस्पताल में भर्ती है। उधर, बुधवार को अस्पताल में मरीजों की भीड़ रही।
जिला मलेरिया अधिकारी ने अलका सिंह बताया कि बुधवार को डेंगू के चार मरीज मिले हैं। इनमें एक जानसठ ब्लॉक, दो मखियाली ब्लॉक और एक शहरी क्षेत्र का है। अब संख्या 24 हो गई है, जबकि पांच मरीज भर्ती हैं। सीएमओ डॉ. महावीर सिंह फौजदार का कहना है कि डेंगू का मच्छर साफ पानी में पनपता है। पॉश इलाकों में अधिक प्रकोप है। लोगों को स्वच्छता का ध्यान रखकर बीमारी से बचाव करना चाहिए। विभाग जागरूकता अभियान चला रहा है। जिला मलेरिया अधिकारी का कहना है कि टीम लगातार सर्वे कर रही है। जिस जगह अधिक संख्या में बुखार के मरीज है, उनकी जांच भी कराई जा रही है।
यह है डेंगू के लक्षण
– अकस्मात तेज सिर दर्द व बुखार होना
– मांसपेशियों और जोड़ों में दर्द होना
– आंखों के पीछे दर्द होना, जो कि आंखों को घुमाने से बढ़ता है
– जी मिचलाना व उल्टी होना