मुजफ्फरनगर| मुजफ्फरनगर जनपद के मंसूरपुर क्षेत्र में खुब्बापुर गांव के पीड़ित छात्र की दूसरे स्कूल में प्रवेश प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकी है। इस वजह से छात्र की पढ़ाई शुरू नहीं हुई। शाहपुर के स्कूल में प्रवेश की तैयारी है, लेकिन संस्था की ओर से मांगे गए प्रमाण पत्र उपलब्ध नहीं कराए गए हैं।
पिछले महीने 24 अगस्त को अल्पसंख्यक समुदाय के छात्र की पिटाई के बाद वीडियो वायरल हो गया था। आरोपी शिक्षिका तृप्ता त्यागी के खिलाफ एनसीआर दर्ज हुई थी, जिसकी जांच चल रही है। मामला अल्पसंख्यक आयोग, मानवाधिकार आयोग और सुप्रीम कोर्ट में भी पहुंच चुका है।
उधर, अभी तक पीड़ित छात्र की पढ़ाई शुरू नहीं हुई है। जमीयत उलमा की मदद से छात्र के परिजन शाहपुर के स्कूल में प्रवेश के लिए पहुंचे थे, लेकिन यहां अभी तक जरूरी कागज जमा नहीं कराए जा सके हैं। छात्र के पिता इरशाद ने बताया कि अभी प्रवेश की प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकी है।
खुब्बापुर गांव के स्कूल में शिक्षिका तृप्ता त्यागी ने पांच का पहाड़ा नहीं सुनाने पर 24 अगस्त को अल्पसंख्यक समुदाय के यूकेजी के छात्र की सहपाठियों से पिटाई करा दी थी। इस दौरान जातीय टिप्पणी का भी आरोप है। प्रकरण के दौरान छात्र के चचेरे भाई ने वीडियो बना लिया था। जिसके वायरल होते ही देशभर से प्रतिक्रियाएं आने लगीं और शिक्षिका की गिरफ्तारी की मांग उठने लगी। आरोपी शिक्षिका पर केस दर्ज हो चुका है।