मुजफ्फरनगर| बेहतर पुलिसिंग का इनाम हेड कांस्टेबल को चौकी इंचार्ज बनाकर दिया गया है। मुजफ्फरनगर में एसएसपी संजीव सुमन ने थानों और चौकियों पर फेरबदल किया है। हेड कांस्टेबल रोहताश कुमार को मीरापुर चौकी की जिम्मेदारी दी गई है।

एसएसपी ने शुक्रवार को जिले में कई पुलिसकर्मियों को इधर से उधर किया है। इनमें सबसे महत्वपूर्ण कदम शाहपुर थाने की मीरापुर बाईपास चौकी इंचार्ज का माना जा रहा है। यहां हेड कांस्टेबल रोहताश कुमार को चौकी इंचार्ज बनाया गया है।

असल में एसएसपी ने कई पुलिसकर्मियों से अपराध नियंत्रण समेत अन्य पहलुओं पर सवाल किए। हेड कांस्टेबल के जवाब से एसएसपी संतुष्ट नजर आए। इसी आधार पर उन्हें यह जिम्मेदारी दी गई है।