मुजफ्फरनगर। पर्वराज पर्यूषण के मद्देनजर देश में जैन तीर्थ स्थलों/जैन अतिशय क्षेत्र/मंदिरों/स्थानको/जैन आबादी क्षेत्रों में समुचित सफाई,सुरक्षा,सड़क,प्रकाश सहित अन्य दैनिक व्यवस्थाओ को समुचित कराने हेतु जैन समाज ने आज एक ज्ञापन जैन एकता मंच“राष्ट्रीय“ के तत्वाधान व युवा शाखा के राष्ट्रीय अध्यक्ष गौरव जैन के नेतृत्व में जिलाधिकारी,मुज़फ्फरनगर को सौंपा।
साथ ही जिलाधिकारी से वार्ता के दौरान 2 अक्टूबर 2023 दिगम्बर अतिशय क्षेत्र वहलना जैन मंदिर के मेले के मद्देनजर मन्दिर को जाने वाली मुख्य सड़क के निर्माण का मुद्दा भी उठाया।
ज्ञापन में कहा गया कि जैन आबादी क्षेत्रों में कूड़े के ढेर इक्कठे न हों ताकि धर्मावलम्बीयों की शुद्धता बनी रहे,क्षेत्र में कली लगातार डलवायी जाये,पथ प्रकाश व्यवस्था की समुचित हो,पुलिस द्वारा समुचित सुरक्षा व्यवस्था तय की जाये,पुलिस पेट्रोलिंग लगातार हो,मुख्य स्थानों पर स्थायी पुलिस व्यवस्था भी हो,बिजली कटौती से मुक्त रखा जाये,जैन आबादी क्षेत्रों में विराजमान सन्तो द्वारा चल रहे प्रवचनों के दौरान पुलिस/बिजली/सफाई व्यवस्था का विशेष ध्यान रखा जाये,जैन आबादी क्षेत्रों की टूटी हुई सड़को का यथासम्भव नवनिर्माण/मरम्मत का कार्य सुनिश्चित किया जाये,जल निकासी की व्यवस्था सुचारू हो यह प्रमुख मांगे रही व जैन एकता मंच“राष्ट्रीय“ ने मांग की कि उक्त के सम्बंध में जल्द से जल्द सम्बंधित विभागों को आवश्यक आदेश जारी कर व्यवस्था सुनिश्चित करायी जाये।
ज्ञापन कार्यक्रम में मुख्य रूप से गौरव जैन(राष्ट्रीय अध्यक्ष“युवा शाखा“,जैन एकता मंच“राष्ट्रीय),विप्लव जैन(राष्ट्रीय उपाध्यक्ष“युवा शाखा“,जैन एकता मंच“राष्ट्रीय),रोहित जैन(प्रदेश उपाध्यक्ष“युवा शाखा“,जैन एकता मंच“राष्ट्रीय),मुदित जैन(जिलाध्यक्ष अध्यक्ष,मुज़फ्फरनगर,जैन एकता मंच“राष्ट्रीय),अजय जैन (महानगर अध्यक्ष, मुज़फ्फरनगर,जैन एकता मंच“राष्ट्रीय),सुनील जैन(प्रदेश मंत्री,जैन एकता मंच“राष्ट्रीय),नितिन जैन’मोंटू’(महानगर अध्यक्ष, मुज़फ्फरनगर,“युवा शाखा“,जैन एकता मंच“राष्ट्रीय) आदि रहे।