मुजफ्फरनगर/ छपार। छपार क्षेत्र में रामपुर तिराहे से रोहाना मार्ग पर बावनदरा के निर्माणाधीन पुल के पास वन वे मार्ग पर सामने से आ रहे डस्ट से लदे ट्रक ने बाइक को राैंद डाला। हादसे में बाइक सवार आईटीआई के छात्र तुषार (24) की मौत हो गई जबकि उसका साथी आदित्य (22) गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने ट्रक पकड़ लिया है। चालक फरार हो गया। घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।
देर शाम दो युवक बाइक पर सवार होकर मुजफ्फरनगर से देवबंद की तरफ जा रहे थे। जब वह थाना छपार की रामपुर तिराहा पुलिस चौकी से रोहाना मार्ग पर जाते हुए निर्माणाधीन पुल के पास पहुंचे तो उनके आगे एक वाहन जा रहा था जिसे ओवर टेक करते हुए जैसे ही दोनों बाइक सवार आगे निकले तभी वह देवबंद की तरफ से आ रहे एक ट्रक ने उन्हें चपेट में ले लिया। बाइक सवार एक युवक ट्रक से कुचला गया व उसका साथी घायल हो गया। हादसे के बाद ट्रक को छोड़ कर चालक फरार हो गया। राहगीरों ने यह सूचना पुलिस को दी तो छपार पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल भिजवाया। मृतक के शव को पोस्टमार्टम भिजवा दिया गया। सीओ विनय गौतम ने बताया कि मृतक युवक देवबंद के गांव जखवाला निवासी तुषार ऊर्फ भूरा व घायल युवक आदित्य उर्फ बादल हैं। सूचना देने पर युवकों के परिजन अस्पताल पहुंच गए है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा हैं। बताया गया कि मृतक आईटीआई का छात्र था।