मुजफ्फरनगर। राजकीय शिक्षक संघ की ओर से सेवानिवृत्त शिक्षक समारोह का आयोजन हुआ। वर्ष 1997 से 2023 के बीच के 16 शिक्षकों ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया।

सरकुलर रोड स्थित रोटरी क्लब भवन में आयोजित कार्यक्रम में राजकीय शिक्षक संघ के प्रांतीय अध्यक्ष सुनील भड़ाना और विपिन भारद्वाज ने कहा कि एकता में ही शक्ति है। अगर एक नहीं होंगे, तो शोषण होगा। इस मौके पर राजकीय इंटर कॉलेज के बच्चों ने सुन्दर प्रस्तुतियां भी दीं। रिया, साक्षी, सोनम, रेखा धुमालिया और आकांक्षा ने अपनी नृत्य निर्देशिका सुप्रिया त्यागी के निर्देशन में सुंदर नृत्य पेश किया। सेवा निवृत्त अध्यापकों ने अपने बीते समय के अनुभव श्रोताओं के समक्ष साझा किए। साक्षी देशवाल ने एक हास्य कविता में रिटायर अध्यापक की भावी योजना के बारे में प्रहसन प्रस्तुत किया। सम्मानित शिक्षकों में साईदास, ताराचंद वर्मा, मुहम्मद अख्तर, जगपाल शर्मा, ओमप्रकाश शर्मा, रामपाल शर्मा, अशोक वर्मा, समय सिंह, सुरेश चंद्र वर्मा, राजकुमार वर्मा, सुरेशपाल, प्रेमचंद शर्मा, डॉ. शोभा रतूड़ी, अंजुम परवीन रहीं।

राजकीय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य शैलेन्द्र कुमार त्यागी ने शिक्षकों को निष्ठा से अपने कार्य को संपन्न करने के लिए कहा। संचालन प्रवक्ता सुचित्रा सैनी और विपिन त्यागी ने किया। नितिन कुमार, रणबीर सिंह, अनिल कुमार, आशीष द्विवेदी, संदीप कौशिक, पूनम मित्तल, प्रियंका, मीनाक्षी मौजूद रहीं।