भारत और पाकिस्तान बीच एशिया कप 2023 मुकाबला बारिश के चलते आज रिजर्व डे में खेला जा रहा है। मूसलाधार बारिश के चलते 10 सितंबर को भारतीय टीम 24.1 ओवर ही खेल सकी थी। इसमें 2 विकेट पर 147 रन बनाए थे। आज टीम ने आगे का मैच खेलना शुरू किया। पिच पर केएल राहुल और विराच की जोड़ी ने धूम मचा दिया। क्रिकेट फैंड के लिए आज का मैच बेहतर मजेदार रहा। क्योंकिए राहुल ने अपना छठा और कोहली ने 47वां वनडे शतक जमाया। जहां राहुल ने नसीम शाह की गेंद पर दो रन लेकर अपने वनडे करियर का छठा शतक पूरा किया। वहीं, विराट कोहली ने शाहीन आफरीदी की गेंद पर सिंगल लेकर अपने वनडे इंटरनेशनल का 47वां शतक लगाया। इसके बाद से ही एक्स (X) पर #kingkohli ट्रेंड में बना हुआ है। फैंस विराट को अलग-अलग अंदाज में बधाई दे रहे हैं। इन ट्वीट्स पर नजर डालिए।