कैराना−शामली। मुजफ्फनगर में मुस्लिम छात्र के थप्पड़ लगवाने का मामला अभी ठंडा भी नहीं पड़ा है कि यूपी के शामली जिले में एक छात्र के पीटने की खबर सामने आई है। कक्षा सातवीं के छात्र ने दो अध्यापकों को बेरहमी से पिटाई करने का आरोप लगाते हुए स्वजन को जानकारी दी। पीड़ित पक्ष थाने पहुंचा और तहरीर दे दी। पुलिस जांच कर रही है। वहीं, स्कूल प्रबंधक का कहना है कि स्वजन से बातचीत हो गई है।

खादर क्षेत्र के गांव मंडावर निवासी प्रमोद ने कोतवाली में दी तहरीर में बताया कि गांव मलकपुर में स्थित सीए इंटर नेशनल स्कूल में उसका भतीजा हर्ष कक्षा सात में पढ़ता है। स्कूल में परीक्षाएं चल रही हैं। सोमवार को वह भी परीक्षा देने गया था। आरोप है कि स्कूल में मौजूद दो अध्यापकों ने बिना किसी बात के हर्ष की पिटाई कर दी। उसे डंडे और बैंत से पीटा गया, जिससे उसके हाथ-पैर, कमर व अन्य जगह चोट आई है।

आरोप है कि शिक्षकों ने स्वजन को बताने से भी मना किया था। स्कूल के बाद जब छात्र घर पहुंचा तो काफी डरा और सहमा हुआ था। स्वजन ने जानकारी की तो पहले कुछ भी बताने से मना कर रहा था। हालांकि बाद में उसने अध्यापकों द्वारा पिटाई करने की बात कही।

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विपिन कुमार मौर्य ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। वहीं, स्कूल के प्रबंधक रफागत अली ने बताया कि स्कूल में परीक्षाएं चल रहीं हैं। शिक्षक द्वारा छात्र को शोर करने पर डांट-फटकार दिया था। पिटाई का आरोप पूरी तरह से गलत है। छात्र के स्वजन ने फोन कर शिकायत रखी थी। उन्हें संतुष्ट कर दिया गया था।