मुजफ्फरनगर के चरथावल में एक ठगी का मामला प्रकाश में आया है। ग्रामीण को कनाडा भेजने के नाम पर फर्जी तरीके से 13 लाख रुपये हड़पने का आरोप लगाया है। महिला के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा कायम कर लिया है।

कुटेसरा निवारी मोहम्मद अली ने बताया कि इसी वर्ष सात जुलाई को सोनीपत में स्थित ऑफिस नॉर्थवे कंसलटेंट पार्कर मल सेक्टर 62 में एक महिला काम करती है। उसी के नाम से कंपनी ने वादी को कनाडा में अच्छी नौकरी दिलाने के झूठे सपने दिखाये। कनाड़ा भेजने की तमाम औपचारिकताएं पूरी कराने के लिए 13 लाख रुपये का सौदा तय हुआ। वादी कंपनी के झांसे में आ गया। अच्छी नौकरी का ऑफर मिलने के बाद उसने पूरी रकम फातिमा खान नामक महिला के खाते में भेज दी।

आरोप है दो महीने के बाद भी कंपनी ने उन्हें कनाडा नहीं भेजा और न रकम वापस लौटाई। विवश होकर पीड़ित ने महिला के खिलाफ फर्जीवाड़ा कर रकम हड़पने के आरोप में मुकदमा कायम कराया है।