मुजफ्फरनगर। सिविल बार एसोसिएशन ने हापुड़ प्रकरण को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। डीएम को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भी दिया। जिसमें मांगों को दोहराते हुए प्रदेश सरकार से एसपी हापुड़ का अविलंब स्थानांतरण व प्रदेश भर में अधिवक्ताओं के खिलाफ हुए मुकदमों को वापस लेने की मांग उठाई।
एडवोकेट्स प्रोटेक्शन एक्ट पारित कर तुरंत प्रदेश में लागू करने और हापुड़ के घायल अधिवक्ताओं को अविलंब मुआवजा दिलाया जाने की मांग की। इस मौके पर महासचिव ब्रिजेंद्र सिंह मलिक, अवध बिहारी लाल गुप्ता, जितेंद्र पाल सिंह, डॉ. मीरा सक्सेना, योगेंद्र मित्तल, श्यामवीर सिंह, अमित गुप्ता, अशोक कुशवाहा, प्रवीण खोखर, सतेंद्र कुमार, राजसिंह रावत, रामवीर सिंह, सुधीर गुप्ता, नीरज ऐरन मौजूद रहे।