मुजफ्फरनगर। नई मंडी कोतवाली पुलिस ने दो शातिर चोरों को गिरफ्तार करते हुए तीन चोरी की घटनाओं का खुलासा किया है। पुलिस ने चोरों से चोरी का सामान व एक तमंचा भी बरामद किया है।
गुरुवार को नई मंडी कोतवाली पुलिस ने सिलाजुड्डी कट के पास से चैकिंग के दौरान दो शातिर चोर अनीस निवासी लखीपमुर खीरी हाल निवासी सहावली थाना नईमंडी व वसीम निवासी सहावली को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार चोरों से पुलिस ने 13 किलो कॉपर का तार, फुटबाल, क्रिकेट बैट, एक पम्प, फावडे आदि सामान बरामद किया है। चोरों के पास से एक तमंचा व चाकू भी पुलिस को मिला है। थाना प्रभारी बबलू सिंह वर्मा ने बताया कि चोरों ने वृंदावन सिटी में निर्माणाधीन मकान से तार, मन्सूरपुर थाना क्षेत्र में राजकीय स्कूल व सैंटर में चोरी की घटना को अंजाम दिया था। पुलिस ने गिरफ्तार चोरों का चालान कर दिया है।