मुजफ्फरनगर। शराब तस्करी के लिए शातिरों का नया तरीका सामने आया है। शहर कोतवाली पुलिस ने फर्जी नंबर प्लेट लगाकर मिनी ट्रक में रखे नकली मेडिकल आक्सीजन चेंबर में छिपाकर सात लाख की पंजाब से बिहार ले जाई जा रही तस्करी की 90 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की है। पुलिस ने दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। मुकदमा दर्ज कर दोनों आरोपियों का चालान कर दिया है।

पुलिस लाइन में एसपी सिटी सत्य नारायण प्रजापत ने प्रेसवार्ता में जानकारी दी कि शहर के काली नदी पुल शामली बाईपास रोड पर पुलिस ने एक मिनी ट्रक को रोका। ट्रक में मेडिकल आक्सीजन चेंबर रखा था। उस पर गैस की मशीन व एक मीटर, इंडीकेटव व गैस वाल्व लगाई थी। एक छोटा आक्सीजन सिलिंडर भी रखा था। जिसमें एक तरफ लोहे की प्लेट पेचों से कसी हुई थी। शक होने पर पुलिस ने चेंबर को खोला तो उसमें पंजाब मार्का अंग्रेजी शराब की 90 पेटी बरामद हुईं।

पुलिस ने मिनी ट्रक में सवार जीत, निवासी करीरा थाना कनीना जिला महेंद्रगढ़ (हरियाणा) व रोहतक के गांव खिड़वाली निवासी मंजीत को पकड़ लिया। एसपी सिटी ने बताया कि यह एक बड़ा गिरोह है। गिरोह केे एक साथी का नाम सामने आया है। जांच पड़ताल कर गिरोह के अन्य सदस्यों को पकड़ा जाएगा।

गिरफ्तार दोनों आरोपियों ने बताया कि वह अपने साथी हरजीत, निवासी खिड़वाली रोहतक के साथ मिलकर यह काम करते हैं। हरजीत ने यह शराब पंजाब से बिहार ले जाने के लिए दी थी। वह ऑक्सीजन गैस के सिलीगुडी पश्चिम बंगाल के जिला अस्पताल से फर्जी कागज बनाकर ओपन बाॅडी मिनी ट्रक में ऑक्सीजन गैस के बॉक्स में शराब छिपाकर ट्रक की नंबर प्लेट बदलकर बिहार जा रहे थे। बिहार में शराब बंदी है। वहां अच्छे दाम पर शराब बेची जाती है। वह हरियाणा व पंजाब से शराब की तस्करी करते हैं। ट्रक में फर्जी रूप से आक्सीजन गैस का चेंबर रखते हैं उस पर नकली गैस की मशीन व एक मीटर, इंडीकेटव व गैस वाल्व व गैस का एक सिलिंडर भी लगाते हैं, ताकि पुलिस मेडिकल उपकरण समझ कर उनके ट्रक को न रोके। चेक करने पर वह चेंबर में लगाई वाल्व खोल कर गैस की आवाज सुनाते हैं और पुलिस को धोखा देकर शराब ले जाते हैं। वह यह काम काफी समय से कर रहे हैं।

बताया गया कि शराब का ट्रक लेकर कुछ दूर चलने पर दूसरा चालक व उसका साथी ट्रक को ले लेते हैं। रास्ते में फिर से चालक परिचालक बदलते हैं। गंतव्य स्थान पर पहुंचने से पहले कई बार चालक बदलते हैं ताकि किसी को कुछ जानकारी न हो सके।