मुजफ्फरनगर। स्कूल जाने के लिए घर से निकली छात्रा के अपहरण की सूचना से हड़कंप मच गया। दो दिन तक तलाश करने के बाद छात्रा का सुराग नहीं लग पाया, लेकिन उसकी साइकिल रेलवे स्टेशन के पास से बरामद हो गई। छात्र की मां ने अनहोनी की आशंका के चलते कोतवाली में एक युवक पर शक जताते हुए तहरीर दी है।

रतनपुरी थाना क्षेत्र के मथेड़ी गांव निवासी एक महिला रविवार को कोतवाली पहुंची। तहरीर देते हुए महिला ने बताया कि उसकी बेटी खतौली के एक स्कूल में कक्षा 9वी में पढ़ती है। शनिवार को गांव से स्कूल जाने के लिए निकली थी, लेकिन शाम तक घर नहीं पहुंची। छात्रा के घर में पहुंचने पर परिजनों ने उसकी तलाश की। रात भर तलाश करने के बाद भी छात्रा का कोई पता नहीं चल पाया। महिला ने छात्र के अपहरण होने की आशंका के चलते एक युवक पर शक जताते हुए पुलिस को अवगत कराया है ।बताया कि छात्रा तो नहीं मिली लेकिन उसकी साइकिल रेलवे स्टेशन के पास से बरामद हो गई है। छात्रा के अपहरण की सूचना से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया है। पुलिस ने छात्र की तलाश शुरू कर दी है।