मुजफ्फरनगर। लखनऊ में सोमवार को होने वाली महापंचायत के लिए जिले से लगभग एक हजार भाकियू कार्यकर्ता नौचंदी और अहमदाबाद एक्सप्रेस से रवाना हुए। स्टेशन पर नारेबाजी की गई। भाकियू प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत पंचायत को संबोधित करेंगे। गन्ना मूल्य और बकाया भुगतान का मुद्दा उठाया जाएगा। सिसौली से भाकियू अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत ने कार्यकर्ताओं को रवाना किया।

रविवार शाम चार बजे से ही रेलवे स्टेशन पर कार्यकर्ताओं की भीड़ जमा होनी शुरू हो गई थी। भाकियू जिलाध्यक्ष योगेश शर्मा और युवा नेता गौरव टिकैत के साथ सैकड़ों कार्यकर्ता पहुंचे। स्टेशन पर किसानों की भीड़ जमा हो गई। शाम छह बजे के करीब नौचंदी पहुंची तो कार्यकर्ता विभिन्न डिब्बों में सवार हो गए। यहां निर्धारित समय से करीब दस मिनट देर तक ट्रेन खड़ी रही। कुछ कार्यकर्ता नौचंदी में सवार नहीं हुए तो वह अहमदाबाद एक्सप्रेस में मेरठ तक के लिए रवाना हुए। जिलाध्यक्ष ने बताया कि अतिरिक्त डिब्बों की मांग की गई थी। कार्यकर्ताओं की संख्या अधिक रही, लेकिन रेलवे ने किसानों के लिए कोई व्यवस्था नहीं की। महापंचायत में सरकार से किसानों का हक मांगने का काम किया।