मुजफ्फरनगर। गलत उपचार से युवक की मौत का आरोप लगाकर गुस्साए परिजनों ने शामली मार्ग जाम कर हंगामा किया। एडीएम प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह और एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत के आश्वासन के बाद धरना खत्म कर जाम खुलवाया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
नगर कोतवाली क्षेत्र के गांव लकड़संधा निवासी अंकुर (29) को 24 अगस्त को पेट में दर्द हुआ था। परिजनों ने शामली बस स्टैंड के पास हिमालय मेडिकेयर एवं अल्ट्रासाउंड सेंटर पर उपचार कराया। परिजनों ने बताया कि पित्त की थैली में पथरी बताने पर दो सितंबर को अंकुर का ऑपरेशन कराया। आरोप है कि ऑपरेशन के दौरान आंत कट गई और काफी खून भी बह गया। अंकुर की पत्नी ज्योति ने बताया कि हालत बिगड़ी तो डाक्टरों ने उन्हें डेंगू बुखार बताते हुए मेरठ स्थित हॉस्पिटल जाने की सलाह दी। परिजनों ने बताया कि मेरठ में भी सही उपचार नहीं मिला। नोएडा में 14 सितंबर को अंकुर का ऑपरेशन किया गया और रविवार सुबह करीब 10 बजे उसकी मौत हो गई। परिवार में दो साल की बेटी पीहू और 10 माह का बेटा अवि है।
परिजनों का आरोप है कि हिमालय मेडिकेयर एवं अल्ट्रासाउंड सेंटर के चिकित्सकों की लापरवाही के कारण रविवार को सुबह अंकुर की मौत हो गई। जिसके बाद प्रजापति समाज के लोगों ने शामली रोड को जाम कर करीब तीन घंटे तक हिमालय मेडिकेयर एवं अल्ट्रासाउंड सेंटर के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया। उनकी मांग थी कि आरोपी चिकित्सक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जाए। उन्होंने डीएम के नाम एडीएम प्रशासन को ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग की।
प्रजापति समाज के हंगामे की सूचना के बाद सिटी मजिस्ट्रेट अनूप कश्यप, सीओ सिटी राम आशीष यादव पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। काफी समझाने के बाद भी परिजन चिकित्सकों से मिलने की जिद पर अड़े रहे। उन्होंने पीड़ित परिवार को 50 लाख रुपये मुआवजा दिए जाने की भी मांग की। जिसके बाद एडीएम प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह और एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाते हुए आरोपी चिकित्सक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आश्वासन दिया। एडीएम ने कहा कि टीम गठित कर मामले की जांच कराई जाएगी। साथ ही शासन को रिपोर्ट भेजकर पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद भी दिलवाई जाएगी।
युवक की मौत के बाद प्रजापति समाज और परिजनों ने रोड जाम कर हंगामा किया गया। इस दौरान हिमालय मेडिकेयर पर ताला लटका रहा।
युवक की मौत पर किए गए धरना-प्रदर्शन के बीच सपा नेता राकेश शर्मा, अति पिछड़ा वर्ग संघर्ष मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहन प्रजापति और वार्ड 12 के सभासद अर्जुन प्रजापति के अलावा समाज के राहुल प्रजापति, राकेश प्रजापति, पंकज प्रजापति, हरिओम प्रजापति, अमित प्रजापति सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।