नई दिल्ली। वनडे वर्ल्ड कप 2023 से पहले एक स्टार तेज गेंदबाज दूल्हा बन गया है. इस खिलाड़ी ने 7 महीने में दूसरी बार शादी की है. ये खिलाड़ी और कोई नहीं बल्कि पाकिस्तान के स्टार तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी हैं. शाहीन अफरीदी ने अपनी पत्नी अंशा अफरीदी से एक बार फिर निकाह किया है. उनकी शादी में पाकिस्तानी टीम के कई खिलाड़ियों ने शिरकत की.

शाहीन शाह अफरीदी ने इसी साल फरवरी में अंशा से शादी रचाई थी. लेकिन व्यस्त शेड्यूल की वजह से उनके कई रिश्तेदार इस समारोह में शामिल नहीं हो सके थे. इस वजह से शाहीन ने दोबारा शादी करने का फैसला लिया. अंशा पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद की बेटी हैं.

शाहीन शाह अफरीदी और अंशा ने इससे पहले 3 फरवरी को पहली बार शादी की थी. इनकी शादी की खबरें पिछले साल से ही खूब सुर्खियों में थीं. अंशा कई बार शाहीन को मैदान में स्पोर्ट करते हुए भी देखी गईं थी.

शाहिद अफरीदी ने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर करते हुए शाहीन और अपनी बेटी को बधाई ही है. उन्होंने लिखा, ’कल ही नूर घर आया था वह उसकी आंखों के सामने से जा रहा है. बाबा का दिल भी डूब गया. सुबह उसके पास आशा आई है.’

पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम ने भी इस शादी समारोह की एक फोटो अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर शेयर करते हुए शाहीन शाह अफरीदी को शादी की बधाई दी है. बाबर मेंहदी सेरेमनी में भी शाहीन के साथ नजर आए थे.

शाहीन अफरीदी की दूसरी बार शादी की तारीख का ऐलान एशिया कप से पहले ही कर दिया गया था कि 19 सितंबर को निकाह पढ़ा जाएगा जबकि वलीमा 21 सितंबर को इस्लामाबाद में होगा. शाहीन शाह अफरीदी अब वर्ल्ड कप 2023 के दौरान एक्शन में नजर आएंगे. पाकिस्तान की टीम को ये टूर्नामेंट खेलने भारत आना है.