मुजफ्फरनगर। बुढ़ाना में पुलिस की कार्यशैली से नाराज सामूहिक दुष्कर्म पीड़िता ने पति के साथ जहरीला पदार्थ खा लिया। सीओ और थाना प्रभारी ने गांव में पहुंच कर मामले की जानकारी ली। इस दौरान पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने हंगामा किया। हालत बिगड़ने पर दोनों को मेरठ अस्पताल ले जाया गया है।
कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी सामूहिक दुष्कर्म की शिकार महिला व उसके पति ने पुलिस की कार्यशैली से परेशान होकर जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। दोनों की हालत बिगड़ने की सूचना पर सीओ हिमांशु गौरव, इंस्पेक्टर बृजेश कुमार शर्मा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। वहां पुलिस की कार्यशैली से नाराज ग्रामीणों ने हंगामा किया।
सामूहिक दुष्कर्म के मामले में बुढ़ाना पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई न करने पर पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए। एम्बुलेंस से दोनों को कस्बे की सीएचसी पर लाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में दंपती को जिला चिकित्सालय और बाद में मेरठ ले जाया गया।
परिजनों ने बताया कि दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है। इंस्पेक्टर बृजेश कुमार शर्मा ने बताया कि सामूहिक दुष्कर्म के मामले में महिला को बाइक पर ले जाने वाले मुख्य आरोपी अंकित को गिरफ्तार कर लिया है।