मुजफ्फरनगर। गांव हाशमपुर से कलक्शन कर वापस लौट रहे बैंककर्मी से हुई लूट के मामले मे पुलिस ने पीड़ित बैंक कर्मचारी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।
बुढाना क्षेत्र के गांव अलीपुर अटेरना निवासी रिजवान पुत्र शमशाद ने मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि वह मीरापुर के बंधन बैंक मे कार्यरत है तथा गत सोमवार की दोपहर को वह गाँव हाशमपुर के ग्रामीणों से लोन की किश्त का कलक्शन करने के बाद गांव से बैंक लौट रहा था। इस दौरान जब वह मीरापुर-हाशमपुर लिंक मार्ग पर पहुंचा तो दो बाईको पर सवार चार नकाबपोश बदमाशों ने उसकी बाइक मे टक्कर मारकर बाईक गिरा दी तथा उसे घेर लिया और तमंचों से आतंकित करते हुए उसके साथ मारपीट की तथा कलक्शन की करीब 32450 की नकदी व टेबलेट लूट लिया। तथा मौके से बाईको पर सवार होकर भाग गए। कुछ देर बाद मीरापुर की ओर से आ रहे हाशमपुर निवासी ग्रामीण विकास ने रिजवान को उठाया तथा मामले की सूचना डायल 112 पुलिस को दी थी पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर चार अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करते हुए कार्यवाही शुरू कर दी