मुजफ्फरनगर। शहर में इन दिनों जाम की समस्या सबसे बड़ी समस्या बनी हुई है। नगर के मुख्य चौराहो, बाजारों एवं मेन रोड पर ज्यादातर जाम लगा रहता है और वही चौराहा के आसपास ट्रैफिक प्रशासन एवं अन्य सिपाहियों द्वारा जाम पर ध्यान न देकर एक साइड में खड़े होकर आम जनता के चालान काटने पर अवैध उगाही करने पर ज्यादा ध्यान दिया जा रहा है। इसी को लेकर हिन्दू क्रांति दल कार्यकर्ताओं ने एसपी ट्रैफिक कार्यालय पर प्रदर्शन किया।
मंगलवार को एसपी ट्रैफिक कार्यालय पर प्रदर्शन कर रहे हिन्दू क्रांति दल के पदाधिकारियों के बीच पहुंचकर उनसे एसपी कुलदीप सिंह ने वार्ता की। हिन्दू क्रांति दल के प्रदेश अध्यक्ष बाबूराम पाल सिंह व जिला अध्यक्ष लोकेश सैनी ने बताया कि ट्रैफिक अधिकारियों द्वारा गाड़ियों की नंबर प्लेट की फोटो खींची जाती हैं तो वही सिपाहियों द्वारा आम नागरिक को चालान के नाम पर अवैध उगाही कर लूटा जा रहा है। उन्होंने कहा कि जिला चिकित्सालय के बाहर से डग्गामार वहान हटकर गाजा वाली के नाला रुड़की रोड पर शिफ्ट कर दिया गया है इस कारण वहां पर जाम की स्थिति बनी रहती है। पदाधिकारियों ने एसपी ट्रैफिक से मांग की कि हेलमेट चेकिंग को बिल्कुल बंद किया जाए,चालान ना काटकर चालान की जगह उन्हें हेलमेट ना हो तो हेलमेट और कागज ना हो तो कागज मौके पर ही मोहिया कराई जाए अन्यथा हिंदू क्राति दल आम नागरिकों की समस्याओं को लेकर सड़कों पर उतरने को बाध्य होगा। इस दौरान एड. मोहित कुमार, संजय गर्ग, मनीष गर्ग, गौतम कुमार प्रदीप कोरी, रविंद्र सैनी, सौरभ राय, गोपी वर्मा, मोनू चौधरी, गौरव धीमान विपिन निरवाल ,मुकेश कश्यप रविंद्र शर्मा, संजय तोमर आदि मौजूद रहे।