मुज़फ्फरनगर। थाना क्षेत्र के गांव गढ़ी रसूलपुर निवासी अकरम बबरा के ममेरे भाई जान मोहम्मद मुजफ्फरनगर कचहरी में अधिवक्ता हैं। शुक्रवार को अकरम अधिवक्ता भाई को घर लाने के लिए मीरापुर बस अड्डे पर जा रहे थे। आरोप है कि रास्ते में तीन बदमाशों ने अकरम को रोक लिया और मारपीट करते हुए एक बाग में ले जाकर पेड़ से बांध दिया। बदमाशों ने अकरम पर केरोसिन डालकर उसे जीवित ही जलाने का प्रयास किया। शोर मचाने पर आरोपी मारपीट करते हुए धमकी देकर फरार हो गए। शोर सुनकर पहुंचे ग्रामीणों ने अकरम को बंधन मुक्त कराकर पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने ग्रामीणों के साथ मिलकर बदमाशों की तलाश की, लेकिन कोई नहीं मिला। घटना की जानकारी पर अधिवक्ता भी परिजनों के साथ मौके पर पहुंचे, जिसके बाद उन्होंने घटना की तहरीर दी। सीओ जानसठ शकील अहमद का कहना है कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है।