बुढ़ाना (मुजफ्फरनगर)। सुबह सैर के बाद वापस घर लौट रहे युवक को दो आवारा गोवंशीय पशुओं ने टक्कर मार दी। गंभीर अवस्था में युवक को चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया। चिकित्सालय में उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई। नाराज परिजनों और ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर कोतवाली और तहसील में प्रदर्शन किया।

कस्बे के मोहल्ला खाकरोबान निवासी महावीर प्रजापति (40) शुक्रवार को सुबह की सैर करने के बाद अपने घर लौट रहा था। बड़कता रोड पर दो आवारा गोवंशीय पशु आपस में लड़ रहे थे। इसी दौरान महावीर वहां से गुजरा तो दोनों पशु उसके पीछे दौड़ पड़े और उस पर हमला कर घायल कर दिया। दुकानदारों ने लाठी-डंडों से बमुश्किल पशुओं को भगाया। हादसे की जानकारी पर परिजन मौके पर पहुंच गए। गंभीर हालत में महावीर को सीएचसी पर भर्ती करवाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद उसे मेरठ रेफर किया गया। मेरठ चिकित्सालय में उपचार के दौरान महावीर की मौत हो गई।

आक्रोशित परिजनों ने आर्थिक सहायता की मांग को लेकर कोतवाली तथा तहसील में प्रदर्शन किया। तहसीलदार सतीश चंद बघेल ने घटना की जांच संबंधित लेखपाल को सौंपी है।उन्होंने बताया कि घटना की जांच के बाद नियमानुसार आर्थिक सहायता की जाएगी। परिजनों ने मृतक महावीर के शव का पोस्टमार्टम करवाने से मना कर दिया। गमगीन माहौल में उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया।