शामली। गन्ना सहकारी समिति परिसर में किसानों का बेमियादी धरना 35वें दिन जारी रहा। धरनारत किसानों का एक प्रतिनिधि मंडल कलक्ट्रेट में एडीएम वित्त एवं राजस्व संतोष कुमार सिंह से मिला। अपनी मांगों का ज्ञापन देकर कहा कि यदि किसानों की मांगों को सोमवार शाम तक पूरा नही किया गया, तो मंगलवार को दोपहर तीन बजे बाद शामली चीनी मिल की किसान तालाबंदी कर देंगे।

सोमवार को शामली गन्ना समिति परिसर में किसानों का बेमियादी धरना 35वें दिन जारी रहा। धरनारत् किसानों का एक प्रतिनिधि मंडल कलक्ट्रेट में पहुुुंचा। डीएम रविंद्र सिंह के स्थान पर एडीएम वित्त एव राजस्व संतोष कुमार को किसानों की मांगो का ज्ञापन दिया। एडीएम को दिए ज्ञापन में किसानों ने कहा कि 21 सितंबर को किसान नेता सरदार वीएम सिंह ने डीसीओ शामली को का कहा था कि चीनी मिलों को गन्ना भुगतान दिलाने के लिए बैंकर्स के साथ किसानों की बैठक कर लें। डीसीओ ने बैंकर्स के साथ बैठक का आश्वासन भी दिया था।

एडीएम से पूछा कि चीनी मिलों और बैंकर्स की बैठक हुुई है, अथवा नही। ज्ञापन में चेतावनी दी कि किसानों के गन्ना भुगतान की समस्या का समाधान सोमवार की शाम तक समाधान नही हुआ तो मंगलवार दोपहर तीन बजे के बाद किसान शामली चीनी मिल की तालाबंदी करने को मजबूर हो जांएगे। किसानों का बेमियादी धरना में विनय कुमार झाल,देवानंद, बालेंद्र सिंह,विकास पंवार,अंकित पंवार,नेपाल सिंह,यमीन, संजीव कुमार, ओमवीर सिंह,चंद्रपाल सिंह, आदि मौजूद रहे। दूसरी ओर डीसीओ विजयबहादुर सिंह ने बताया कि शामली चीनी मिल गन्ना विभाग के अफसरों की बैंकर्स के साथ बुधवार की शाम पांच बजे बैठक प्रस्तावित है।