बड़ौत, रमाला। बाइक पर सवार चार लुटेरों ने बागपत और शामली बार्डर पर असारा गांव के पास 1.98 लाख रुपयों की लूट को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दे दी। कांधला में बंधन बैंक शाखा के दो कर्मचारी असारा गांव से रुपयों का कलेक्शन कर शाम के समय बाइक पर लौट रहे थे। पुलिस ने लुटेरों की तलाश शुरू कर दी।

शामली जनपद के कांधला कस्बे स्थित बंधन बैंक शाखा का कर्मचारी विकास पुत्र सत्यपाल निवासी बुढ़ाना अपने दोस्त कुलदीप निवासी मुजफ्फरनगर के साथ मंगलवार शाम लगभग पांच बजे असारा गांव से बंधन बैंक शाखा का कलेक्शन कर बाइक से लौट रहा था। दोनों असारा-एलम के बीच पहुंचे तो पीछे से बाइक पर चार हथियार बंद लुटेरों ने ओवरटेक कर उन्हें रोक लिया। इसके बाद 1.98 लाख रुपये लूट लिए। इसके बाद बाइक की चाबी निकालकर गन्ने के खेत में फेंक दी और जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। पीड़ित ने राहगीरों से फोन लेकर घटना की जानकारी पुलिस को दी। लूट की सूचना मिलने पर एसपी अर्पित विजयवर्गीय व सीओ सवि रत्न गौतम पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पीड़ित ने बदमाशों के खिलाफ थाने में तहरीर दी है। उधर, ककड़ीपुर चौकी प्रभारी शिवकुमार का कहना है कि घटना संदिग्ध लग रही है।